विराट कोहली ने तूफानी शतक ठोककर 40 महीने का सूखा खत्म किया,एक साथ सचिन-धोनी और पोंटिंग का महारिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (10 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी वनडे में धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से
विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (10 दिसंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी वनडे में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली। वनडे में 40 महीने (1214 दिन) के लंबे इंतजार के बाद कोहली ने शतक जड़ा है। इस शतकीय पारी के साथ कोहली ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
तोड़ी रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
Trending
कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। यह उनका 72वां इंटरनेशनल शतक है, वहीं पोंटिंग के नाम 71 शतक दर्ज हैं। कोहली ने अपनी 536वीं पारी में यह कारनामा किया है।
सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे
कोहली ने वनडे में सबसे तेज 44 वनडे शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तेंदुलकर ने 418 पारियों में 44 वनडे शतक पूरे किए थे, जबकि कोहली ने इसके लिए सिर्फ 256 पारियां खेली हैं। इस फॉर्मेट में शतक के मामले में तेंदुलकर (49 शतक) ही कोहली से आगे हैं।
#Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #ViratKohli pic.twitter.com/3Ms7I6A6WC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 10, 2022
धोनी-रोहित औऱ राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा
कोहली ने बांग्लादेश की सरजमीं पर अपने 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिए,ऐसा करने वाले वह भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ ही सबसे ज्यादा देशों में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली ने एमएस धोनी, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। बांग्लादेश चौथा देश है जहां कोहली ने 1000 वनडे रन बनाए हैं। धोनी-रोहित औऱ राहुल ने तीन देशों में 1000 वनडे रन बनाए हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
A flick that ended a wait that lasted 1214 DAYS
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 10, 2022
The King is Happy, and so are we for his 44th ODI HUNDRED @imVkohli#SonySportsNetwork #BANvIND pic.twitter.com/OTn7LO3JFX
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और 15 रन के कुल स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद कोहली और ईशान किशन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी की। किशन ने 210 रनों की एतेहासिक पारी खेली।