Virat Kohli (Twitter)
मेलबर्न, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा की गई टिप्पणी पर करारा जवाब देते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली जीत का श्रेय देश की मेजबूत घरेलू क्रिकेट संरचना को दिया। भारत ने रविवार को खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया।
उल्लेखनीय है कि इस मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान फोक्स स्पोर्ट्स के कमेंटटर के रूप में काम कर रहे आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ और पूर्व स्पिन गेंदबाज कैरी ओकीफ ने भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप रणजी ट्रॉफी का मजाक उड़ाया था।
ऐसे में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 137 रनों से मिली जीत के बाद चार टेस्ट मैचों में 2-1 की बढ़त लेकर रविवार को कोहली ने वॉ और ओकीफ की टिप्पणी का करारा जवाब दिया।