टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली का जोश एक बार फिर देखने को मिला। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जैसे ही रविंद्र जडेजा ने टॉम लाथम का विकेट लिया, वैसे ही विराट मैदान में मस्ती करते हुए डांस करने लगे। उनका ये डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। विराट ने हाथ फैलाकर बड़े ही मजेदार अंदाज़ में थिरकते हुए विकेट गिरने का जश्न मनाया।
ये विकेट 24वें ओवर में आया। लाथम स्वीप शॉट खेलने गए थे, लेकिन गेंद मिस कर बैठे। अंपायर ने बिना देर किए ऊंगली उठा दी। लाथम ने रिव्यू लिया, लेकिन DRS में तीनों रेड आ गए और उन्हें 14 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 30 गेंदों की धीमी पारी खेली और एक भी चौका नहीं लगा सके।
VIDEO:
Dance of ViratKohli after the dismissal of tom letham.ChampionsTrophy2025 ChampionsTrophy ChampionsTrophyFinal pic.twitter.com/7JoheHDlAW
mdash; Rohit Kumar Singh (Rohityatra) March 9, 2025