भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में भी रंग जमाना शुरू कर दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 77 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और आरसीबी को टूर्नामेंट में पहली जीत भी दिला दी। इस मैच के दौरान और मैच के बाद विराट काफी खुशी के मूड में दिखे।
विराट कोहली का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो किसी की तरफ इशारा कर रहे हैं और इसी दौरान वो डांस भी करने लग जाते हैं। ये 28 सेकेंड का वीडियो विराट कोहली के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
Virat Kohli - the greatest character. pic.twitter.com/0h9d3qNMeo
— (@Here4VK18) March 26, 2024
वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 45 (37) रन शिखर धवन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। जितेश शर्मा ने 27(20) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैच को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाकर जीत लिया। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले।