आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम को अपना अभियान ज़िंदा रखने के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले को जीतना जरूरी होगा। इससे पहले विराट कोहली की टीम ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली है और अब निगाहें स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मैच पर हैं।
हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है।ये वायरल वीडियो अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले का है जिसमें विराट कोहली को बाउंड्री पर नाचते हुए देखा जा सकता है।
विराट कोहली अबू धाबी में मैच के दौरान खुश मूड में दिखाई दिए और बाउंड्री लाइन पर बॉलीवुड के मशहूर गाने 'माई नेम इज लखन' गाने पर डांस स्टेप करते हुए दिखे। जैसे ही फैंस ने भारतीय कप्तान को नाचते हुए देखा, वो भी विराट को चीयर करने लगे। सोशल मीडिया पर विराट का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
Kohli and his dance steps #HappyBirthdayViratKohli pic.twitter.com/Co1hhpV3Es
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 5, 2021