'ये वो विराट नहीं जिसे हम जानते हैं', विराट ने किया रोहित शर्मा को निराश; देखें VIDEO
नागपुर टेस्ट में विराट कोहली ने काफी कैच ड्रॉप किये। यही वजह है उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
IND vs AUS Test: भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला एक पारी और 132 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। विराट 26 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। इतना ही नहीं जब विराट मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन कैच छोड़े। यही कारण है अब सोशल मीडिया पर फैंस उनसे काफी नाराज हैं।
रोहित भी हुए नाराज: विराट अपनी फील्डिंग से काफी हाई लेवल सेट करते हैं, लेकिन नागपुर में ऐसा देखने को नहीं मिला। विराट की फील्डिंग से कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज दिखे। यह घटना अश्विन के ओवर में घटी। अश्विन की गेंद पर डेविड वॉर्नर के बैट का एज लगा था। यहां विराट स्लिप पर तैनात थे और उनके पास एक आसान कैच पकड़ने का मौका था, लेकिन यहां विराट एक लड्डू कैच टपका बैठे जिसके कारण गेंदबाज़ और कप्तान दोनों ही नाराज दिखे।
Trending
"Quick reflexes ain't that easy bro!" ~ Kohli FC.
— S. (@pullshotx45) February 11, 2023
Is it not a slip fielder's job to possess hand-eye coordination and spatial awareness? pic.twitter.com/Mb9bs9IjRb
बता दें कि नागपुर टेस्ट के दौरान जहां विराट कोहली ने तीन कैच टपकाए, वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ भी फील्डिंग करते हुए ढीले दिखे। स्टीव स्मिथ ने यहां दो कैच छोड़े जिस वजह से उनकी फील्डिंग पर भी सवाल उठे हैं। हालांकि स्टीव ने एक कठिन पिच पर ठीक ठाक बल्लेबाज़ी करके दिखाई। स्टीव ने पहली पारी में 107 गेंदों पर 37 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 51 गेंदों पर 25 रन जोड़े।
Steve Smith Virat Kohli pic.twitter.com/rPce4wNFpD
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 11, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्हें भारतीय गेंदबाज़ों ने 177 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाज भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (120), रविंद्र जडेजा (70), और अक्षर पटेल (84) की पारियों के दम पर 400 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में थी और यहां मैच के तीसरे दिन वह इस दबाव में बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी इनिंग में महज 91 रन बनाकर ऑल आउट हुई।