Advertisement

IND vs SA: विराट कोहली ने किया कमाल, दूसरे टी-20 में की शाहिद अफरीदी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी

19 सितंबर,नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 19, 2019 • 14:47 PM
Virat Kohli
Virat Kohli (Twitter)
Advertisement

कोहली ने 52 गेंदों में 4 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की पारी खेली। इस विजयी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
इसके साथ ही कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

कोहली ने 11वीं बार यह अवॉर्ड जीता है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने पूरे करियर में 11 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था। 12 बार के साथ अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

Trending


इसके अलावा कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा बार 50 या उसे ज्यादा रन की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। 



Cricket Scorecard

Advertisement