साल 2008 में आईपीएल के शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) को एक बार भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है। हर साल आरसीबी के खेमे में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल रहे है जिसमें विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, केएल राहुल, दिलशान का नाम शामिल है। लेकिन फिर भी टीम को चैंपियन नहीं बन सकी।
तीन बार ऐसा भी हुआ है जब टीम ने फाइनल का सफर तय किया है लेकिन जीत नहीं पाई। साल 2016 में आरसीबी की टीम ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया है। तब टीम के दो बड़े बल्लेबाज विराट कोहली तथा एबी डी विलियर्स ने जमकर रन बरसाएं लेकिन फाइनल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस बार यूएई में होने वाले आईपीएल में कोहली की टीम विजेता बनने की पूरी कोशिश करेगी। टीम के कप्तान कोहली को पूरा भरोसा है की साल 2016 के बाद उनके पास इस साल सबसे बेहतरीन टीम है।
उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच तथा ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जोश फिलिप के आने से टीम एकदम शानदार दिख रही है और टीम में जबरदस्त बैलेंस नजर आ रहा है।