Advertisement

IPL 2020: कप्तान विराट कोहली ने कहा,इन 3 खिलाड़ियों के आने से बड़ी मजबूत हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम

साल 2008 में आईपीएल के शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) को एक बार भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है। हर साल आरसीबी के खेमे में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल रहे है जिसमें विराट कोहली, एबी डी विलियर्स,

Advertisement
Royal Challengers Bangalore
Royal Challengers Bangalore (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2020 • 02:09 PM

साल 2008 में आईपीएल के शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) को एक बार भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है। हर साल आरसीबी के खेमे में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल रहे है जिसमें विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, केएल राहुल, दिलशान का नाम शामिल है। लेकिन फिर भी टीम को चैंपियन नहीं बन सकी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2020 • 02:09 PM

तीन बार ऐसा भी हुआ है जब टीम ने फाइनल का सफर तय किया है लेकिन जीत नहीं पाई। साल 2016 में आरसीबी की टीम ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया है। तब टीम के दो बड़े बल्लेबाज विराट कोहली तथा एबी डी विलियर्स ने जमकर रन बरसाएं लेकिन फाइनल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस बार यूएई में होने वाले आईपीएल में कोहली  की टीम विजेता बनने की पूरी कोशिश करेगी। टीम के कप्तान कोहली को पूरा भरोसा है की साल 2016 के बाद उनके पास इस साल सबसे बेहतरीन टीम है।

Trending

उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस, ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच तथा ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जोश फिलिप के आने से टीम एकदम शानदार दिख रही है और टीम में जबरदस्त बैलेंस नजर आ रहा है।

कोहली ने क्रिस मोरिस के बारें में बात करते हुए कहा कि उनके आने से टीम को बहुत फायदा होगा। उनके जैसे ऑलराउंडर का अनुभव टीम को फायदा पहुँचएगा।
उन्होंने कहा कि आरोन फिंच एक शानदार बल्लेबाज है और उनके इंटरनेशनल मैचों का अनुभव हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस साल हमनें कुछ जबरदस्त युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना है जिसमें से जोश फिलिप एक है।

इस बार हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का जबरदस्त तालमेल है और जो चीजें एक टी-20 खिलाड़ी में चाहिए होती है वो सब मौजूद है।

IPL 2020: 7 टीमों के इन 21 खिलाड़ियों का आईपीएल के पहले हफ्ते से बाहर होना तय, देखें लिस्ट

Advertisement

Advertisement