ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी जब इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में हिस्सा लेने यूएई पहुचेंगे तो उन्हें क्वारंटाइन के नियमों में कोई भी ढील मिलना मुश्किल लग रहा है। दोनों टीमों के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।
19 सितंबर को मुंबई इंडियंस औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ आईपीएल की शुरूआत होगी और इससे तीन दिन पहले 16 सितंबर को इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज खत्म होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी 17 सितंबर को यूएई पहुंचेंगे,जिसके चलते टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों से उनका बाहर होना तय है।
आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा था कि इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले से बायो-बबल में हैं और यूएई चार्टर फ्लाइट में आएंगे,ऐसे में उन्हें थोड़ी ढील देनी चाहिए। हालांकि क्रिकबज के अनुसार किसी को ऐसी ढील मिलना मुश्किल है।
