Virat Kohli Adelaide Oval Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। पिछले मैच में खाता तक नहीं खोल पाए विराट इस बार पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहेंगे। अगर एडिलेड में उनका बल्ला चला, तो इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार(23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पहले वनडे में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, और सीरीज में वह 0-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में यह मैच भारत के लिए सीरीज में वापसी का मौका होगा, वहीं विराट कोहली के पास व्यक्तिगत रूप से एक बड़ा रिकॉर्ड रचने का सुनहरा अवसर है।
पहले वनडे में बिना खाता खोले आउट हुए विराट अब दूसरे मुकाबले में धमाकेदार वापसी की फिराक में होंगे। अगर वह एडिलेड में शतक जड़ देते हैं, तो इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल कोहली ने यहां दो शतक लगाए हैं, जबकि इंग्लैंड के ग्रेम हिक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ भी दो-दो शतक जड़ चुके हैं। तीसरा शतक लगाते ही विराट इस सूची में सबसे ऊपर पहुंच जाएंगे।