VIDEO: 'मैं वो नहीं हूं जिसने विराट को बोल्ड किया' विराट कोहली के फैंस ने गलत हिमांशु सांगवान को लपेटा
रेलवे के तेज़ गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को रणजी मैच में बोल्ड करके एकदम से लाइमलाइट लूट ली। हालांकि, विराट के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की पहली पारी में विराट कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद विराट के फैंस काफी निराश थे और इस वजह से उनको बोल्ड करने वाले तेज़ गेंदबाज़ हिमांशु सांगवान को विराट के फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ा। 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए वापसी कर रहे कोहली को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने शानदार गेंद पर बोल्ड करके लाइमलाइट लूट ली। विराट केवल 15 गेंद ही खेल पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए।
कोहली के जल्दी आउट होने से निराश उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर हिमांशु सांगवान को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा गलत हिमांशु सांगवान पर निकल गया। हिमांशु सांगवान नाम के एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि विराट के फैंस जिस हिमांशु सांगवान को ढूंढ रहे हैं वो हिमांशु सांगवान वो नहीं है।
Trending
हिमांशु सांगवान नाम के इस इंस्टा यूजर ने अचानक अपने अकाउंट पर बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक देखा और जब उसकी प्रोफ़ाइल के कमेंट सेक्शन पर फैंस गालियां और नफ़रत भरे शब्द लिख रहे थे तब उसने इस गलतफहमी को दूर करने का फैसला किया और लाइव आकर कोहली के फैंस को बताया कि वो जिस हिमांशु सांगवान को गालियां दे रहे हैं वो रॉन्ग नंबर है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
खैर फिलहाल विराट के फैंस उनसे दूसरी पारी में एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फैंस की ये मुराद पूरी होगी या नहीं। इस मैच की बात करें तो पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम में 15,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को दूसरे दिन के खेल के लिए अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।