Cricket Image for VIDEO : 'हे बापू तारी बॉलिंग कमाल छे', जब विराट कोहली ने मज़ाकिया अंदाज में की (Image Credit: Twitter)
अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड ले ली है। भारत के लिए अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाज़ करते हुए 11 विकेट झटके।
टीम इंडिया की जीत के बाद एक मज़ेदार वाक्या तब देखने को मिला जब हार्दिक पांड्या स्पिनर अक्षर पटेल का इंटरव्यू ले रहे थे और तभी भारतीय कप्तान विराट कोहली आए और मज़ाकिया अंदाज में अक्षर पटेल की तारीफ करके सभी को हंसा दिया।
इस वायरल वीडियो में विराट कोहली हार्दिक पांड्या से माइक पकड़कर कहते हैं, 'हे बापू तारी बॉलिंग कमाल छे।'
"Hey bapu taari bowling kamal che"@imVkohli to Axar pic.twitter.com/DCb2Asjv3M
— Cheeru (@_sobermonk) February 25, 2021