Advertisement

VIDEO : विराट कोहली ने जीता ऑस्ट्रेलिया में दिल, फैंस को शिद्दत से ऑटोग्राफ देते हुए आए नज़र

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत अपना पहला वार्मअप गेम खेल रहा है लेकिन इस मैच से पहले विराट कोहली फैंस का दिल जीतते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट को देखा जा

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : विराट कोहली ने जीता ऑस्ट्रेलिया में दिल, फैंस को शिद्दत से ऑटोग्राफ देते ह
Cricket Image for VIDEO : विराट कोहली ने जीता ऑस्ट्रेलिया में दिल, फैंस को शिद्दत से ऑटोग्राफ देते ह (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 10, 2022 • 11:45 AM

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैंं। रोहित शर्मा की टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वार्मअप मैच खेल रही है। इस मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही है। लेकिन बुरी खबर ये है कि कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग में फ्लॉप साबित हुए हैं। हालांकि, इस मैच से पहले विराट कोहली फैंस का दिल जीतते हुए दिखे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 10, 2022 • 11:45 AM

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच से पहले फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए दिख रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में विराट कोहली के नाम के नारे भी लग रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार भी दिया जा रहा है। विराट ये अभ्यास मैच नहीं खेल रहे हैं जबकि दीपक हुडा को मौका दिया गया लेकिन वो भी जल्दी आउट हो गए।

Trending

वहीं, अगर विराट कोहली की फॉर्म के बारे में बात करें तो एशिया कप के बाद से वो शानदार लय में चल रहे हैं और अब फैंस टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली का रौद्र रूप देखने के लिए बेताब हैं। आपको बता दें कि भारत को अपना पहला वर्ल्ड कप मैच 23 अक्तूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने के लिए बेताब होगी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

एकतरफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अपने वर्ल्ड कप अभियान से पहले वार्मअप गेम खेल रही है। जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर ट्राई सीरीज खेल रही है। जहां पर पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश से दो-दो हाथ कर रही है। पाकिस्तान ने अपने पहले दोनों मैचों में इन दोनों टीमों को हरा दिया है।

Advertisement

Advertisement