भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली 12 साल बाद रणजी मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रेलवे के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले विराट दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम में भी शामिल हो गए हैं और मंगलवार, 28 जनवरी से नई दिल्ली में उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी। हालांकि, दिल्ली में टीम से जुड़ने से पहले विराट कोहली अलीबाग में अभ्यास करते हुए भी दिखे और इस दौरान उन्होंने कुछ फैंस का दिन भी बना दिया।
इस समय सोशल मीडिया पर विराट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि वो प्रैक्टिस के बाद फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे हैं और तभी एक फैन को वो अपने बैटिंग ग्लव्स भी गिफ्ट दे देते हैं। जिस फैन को कोहली ने अपने ग्लव्स गिफ्ट किए, उसने बाद में कोहली के ग्लव्स पहने हुए खुद की तस्वीरें साझा कीं।
Virat Kohli gifted his gloves to a fan during the practice. pic.twitter.com/03PXrt86ox
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 27, 2025
वहीं, कोहली को 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप चरण के अंतिम दौर के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है। ये 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच के बाद उनका पहला रणजी मैच होगा। पिछले दौर में सौराष्ट्र से दिल्ली की हार में शामिल ऋषभ पंत को टीम में नहीं चुना गया है।