नई दिल्ली, 17 अप्रैल| विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम की ताकत उसका गेंदबाजी आक्रमण है और इस आक्रमण का अहम हिस्सा हैं मोहम्मद शमी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में करियर की शुरुआत करने वाले शमी अब कोहली की कप्तानी में गेंदबाजों के समूह के नेतृत्वकर्ता बनकर उभरे हैं।
शमी ने आईएएनएस से रिवर्स स्विंग पर हासिल की गई महारत पर बात की तो वहीं कप्तान कोहली के साथ अपनी नजदीकियों पर भी चर्चा की। इसके अलावा शमी ने यह भी बताया कि कोरोनावायरस के कारण इस समय घर में रहना कितना जरूरी है।
शमी से जब पूछा गया कि गेंद हाथ में रहते हुए उनका ध्यान किस चीज पर रहता है तो उन्होंने कहा, "मेरी कोशिश रहती है कि मेरी गति 140 किलोमीटर प्रति घंटे के नीचे नहीं जाए, लेकिन मेरा ध्यान सीम और स्विंग पर होता है। मैं कोशिश करता हूं कि मैं दो चीजें सही तरीके से कर सकूं। मैं अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ के चलते ऐसा सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं और आप इस पर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के तहत काम कर सकते हैं। लेकिन मैंने हमेशा सीम और स्विंग को प्राथमिकता दी है और कभी उन्हें बैकसीट पर जाने नहीं दिया।"