Cricket Image for क्यों भाई अभी से आउट करने की ट्रेनिंग कर रहा है क्या? विराट ने रवि कुमार को दिया म (Image Source: Google)
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस बड़े मैच से पहले अंडर-19 के युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से वीडियो चैट पर बात की थी।
इस मज़ेदार बातचीत के दौरान विराट कोहली से जब युवा तेज गेंदबाज रवि कुमार ने एक सवाल किया, तो जवाब में विराट ने उस सवाल का मज़ेदार जवाब दिया जो कि अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, हुआ ये कि रवि कुमार ने विराट से उनकी कमजोरी के बारे में सवाल पूछा, जिस पर विराट ने मज़ेदार जवाब देते हुए कहा, 'क्यों भाई अभी से आउट करने की ट्रेनिंग कर रहा है क्या?' फिर क्या रवि कुमार और विराट कोहली दोनों ही हंसने लगे और उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।