Advertisement

Virat Kohli ने जीता दिल, जिस गेंदबाज़ ने Ranji मैच में किया Bowled उसी को बॉल पर दिया ऑटोग्राफ; देखें VIDEO

विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में रेलवे के गेंदबाज़ हिमांशु सांगवान ने सस्ते में आउट किया जिसके बाद विराट कोहली भी उनसे प्रभावित दिखे।

Advertisement
Virat Kohli ने जीता दिल, जिस गेंदबाज़ ने Ranji मैच में किया Bowled उसी को बॉल पर दिया ऑटोग्राफ; देखे
Virat Kohli ने जीता दिल, जिस गेंदबाज़ ने Ranji मैच में किया Bowled उसी को बॉल पर दिया ऑटोग्राफ; देखे (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 02, 2025 • 04:47 PM

भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है जहां टूर्नामेंट का 127वां मुकाबला रेलवे और दिल्ली के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला खास था क्योंकि दिल्ली के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) खेल रहे थे। ऐसे में विराट की झलक पाने के लिए हजारों दर्शक दिल्ली के मैदान पर पहुंचे। हालांकि फैंस का उत्साह तब पल भर में खत्म हो गया जब रेलवे के गेंदबाज़ हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) ने विराट कोहली (15 बॉल पर 6 रन) को क्लीन बोल्ड करके वापस पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 02, 2025 • 04:47 PM

विराट को सांगवान ने आउट किया जिसके बाद हजारों-लाखों विराट फैंस हिमांशु सांगवान से बुरी तरह गुस्सा हो गए। हालांकि विराट के मन में सांगवान के लिए बिल्कुल भी गुस्सा नहीं था। विराट तो इस गेंदबाज़ से खूब प्रभावित हुए और अब उनकी तारीफ करते नज़र आए हैं। जी हां, एक बार फिर विराट कोहली ने दिल जीता है।

Trending

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और हिमांशु सांगवान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे का ये गेंदबाज़ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी से बातचीत करते हुए उनका ऑटोग्राफ लेता दिखा है। यहां विराट, हिमांशु सांगवान से खुशी से मिलते हैं और उनसे हंसते-मुस्कुराते हुए बातचीत करके ऑटोग्राफ देते हैं।

विराट हिमांशु को एक बॉल पर अपना ऑटोग्राफ देते हैं और उनसे मस्ती में पूछते हैं कि 'क्या ये वही बॉल पर जिस पर मैं आउट हुआ? वो एक शानदार गेंद था।' किंग कोहली ने जिस तरह से हिमांशु सांगवान की तारीफ की, वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद रेलवे की टीम ने पहली इनिंग में 241 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 374 रन ठोके, जिसमें आयुष बडोनी (99) और सुमित माथुर (86) ने सबसे बड़ी पारी खेली। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज़ों ने एक बार फिर कहर ढाया और रेलवे की टीम 114 रनों पर ही सिमट गई, जिसके दम पर दिल्ली की टीम ने इनिंग और 19 रनों से ये मैच जीतकर अपने नाम किया।

Advertisement

Advertisement