SA vs IND 2021-22: भारत साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम के सबसे बढ़िया बल्लेबाज विराट कोहली को निराशा हाथ लगी है। दरअसल कोहली सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज की बॉल पर शून्य पर आउट हो गए, जिसके कारण उनकी इनिंग शुरू होते ही खत्म हो गई। यहीं वजह भी है जिसके कारण कोहली काफी निराश नज़र आए और उनका निराश चेहरा कैमरे में कैद हो गई।
मैच के 13वें ओवर में केशव महाराज ने विराट को अपने स्पिन के जाल में फंसाया और कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों कैच करवाकर पेवेलियन की तरफ वापस लौटने को मजबूर कर दिया। ये विराट के वनडे करियर का ऐसा पहला मौका था जब वो किसी स्पिन गेंदबाज के खिलाफ शू्न्य पर आउट हुए हो। विराट इससे पहले अपने वनडे करियर में खेले 450 मैच में सिर्फ 14 बार ही बिना खाते खोले पेवेलियन लौटे थे।
— Addicric (@addicric) January 21, 2022
बता दें कि पिछले मैच में विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली थी, जिसके दौरान वो काफी संभलकर खेलते नज़र आए थे। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सिर्फ तीन चौके ही लगाए थे।