Advertisement
Advertisement
Advertisement

'चेले ने भी दोहराई गुरू की कहानी', 150वीं टेस्ट पारी में देखने को मिला अनोखा संयोग

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले सेशन में भारतीय टीम तीन विकेट गंवाकर 106 रन बना चुकी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 13, 2021 • 11:57 AM
Cricket Image for 'चेले ने भी दोहराई गुरू की कहानी', 150वीं टेस्ट पारी में देखने को मिला अनोखा संयोग
Cricket Image for 'चेले ने भी दोहराई गुरू की कहानी', 150वीं टेस्ट पारी में देखने को मिला अनोखा संयोग (Image Credit: Cricketnmore)
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले सेशन में भारतीय टीम तीन विकेट गंवाकर 106 रन बना चुकी है। पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन विराट खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।

विराट ने पहली पारी में महज पांच गेंदें खेली और बिना खाता खोले ही ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके साथ ही विराट कोहली ने अपनी 150वीं टेस्ट पारी में सचिन तेंदुलकर के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Trending


दरअसल, सचिन तेंदुलकर भी अपनी 150वीं टेस्ट पारी में शून्य पर ही आउट हुए थे और अब उनके बाद विराट कोहली भी बिना खाता खोले आउट हो गए। कोहली के आउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर विराट कोहली जो सचिन को अपना गुरू मानते हैं को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 80 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली और टीम का स्कोर पहले सेशन में 100 के पार पहुंचाया। अगर भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचना है तो रोहित की भूमिका बहुत ही अहम होने वाली है।


Cricket Scorecard

Advertisement