'आखिर इंडिया ने गोल्ड जीत ही लिया', श्रीलंकाई जर्नलिस्ट ने कसा विराट पर तंज
इंग्लैंड के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया संकट में घिरी हुई नजर आ ऱही है। जेम्स एंडरसन ने दो गेंदों में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया संकट में घिरी हुई नजर आ ऱही है। जेम्स एंडरसन ने दो गेंदों में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को आउट करके पूरे स्टेडियम का माहौल बदल कर रख दिया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली तो कब आए और कब चले गए किसी को पता नहीं लगा। कोहली एंडरसन की पहली ही गेंद पर जॉस बटलर के हाथों लपके गए और गोल्डन डक अपने नाम कर गए। विराट के शून्य पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Trending
ट्रोलर्स की लिस्ट में एक श्रीलंकाई जर्नलिस्ट का नाम भी शामिल है जिसने विराट कोहली पर तंज कसा है। इस जर्नलिस्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'आखिरकार भारत ने गोल्ड जीत ही लिया। ओलंपिक 2020 में नहीं बल्कि क्रिकेट में क्योंकि भारतीय कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं।'
Finally it’s a gold for India. Not in Olympics 2020 but in Cricket as Indian captain Virat Kohli gets out for golden duck. #Cricket
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) August 5, 2021
आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर से 58 रन पीछे है और क्रीज पर केएल राहुल अर्द्धशतक बनाकर नाबाद हैं जबकि दूसरे छोर पर युवा ऋषभ पंत से भी फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीदें हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर अब बारिश के हटने के बाद खेल शुरू होता है तो कौन सी टीम ज्यादा मज़बूत स्थिति में पहुंचती है।