भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल का 15वां सीज़न भी एक बुरे सपने की तरह गुजर रहा है। विराट के बल्ले से शतक तो दूर हाफ सेंचुरी निकलना मुश्किल हो गया है और आब तो आलम ये है कि 100 पारियां हो गई हैं लेकिन उनके बल्ले से 71वां शतक नहीं निकला है। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में तो वो पहली बॉल पर आउट हो गए।
दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर कोहली प्वाइंट पर खड़े दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे जिसके बाद एक बार फिर उनका वही पुराना रिएक्शन देखने को मिला। इस गोल्डन डक के साथ ही वो आईपीएल करियर में चौथी बार गोल्डन डक पर आउट हुए। अगर मौजूदा सीज़न की बात करें तो वो अब तक खेले गए सात मैचों में 19.83 की औसत से केवल 119 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट 48 रहा है।
जब भी विराट बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरते हैं तो फैंस को उनसे सिर्फ और सिर्फ शतक की उम्मीद होती है लेकिन वो हर बार अपने फैंस को निराश करते हैं और अब तो वो लगातार 100 पारियों में फैंस को निराश कर चुके हैं। अगर कोहली के आखिरी इंटरनेशनल शतक की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 23 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में आखिरी शतक लगाया था।