Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अब तो हद ही हो गई है', 100 पारियों से नहीं निकला है विराट का 71वां शतक

Virat Kohli has not scored a century after 100 innings in internation arena : विराट कोहली के 71वें शतक का इंतज़ार फिलहाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और अब तो इस शतक का इंतज़ार करते-करते 100

Advertisement
Cricket Image for 'अब तो हद ही हो गई है', 100 पारियों से नहीं निकला है विराट का 71वां शतक
Cricket Image for 'अब तो हद ही हो गई है', 100 पारियों से नहीं निकला है विराट का 71वां शतक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 20, 2022 • 04:26 PM

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल का 15वां सीज़न भी एक बुरे सपने की तरह गुजर रहा है। विराट के बल्ले से शतक तो दूर हाफ सेंचुरी निकलना मुश्किल हो गया है और आब तो आलम ये है कि 100 पारियां हो गई हैं लेकिन उनके बल्ले से 71वां शतक नहीं निकला है। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में तो वो पहली बॉल पर आउट हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 20, 2022 • 04:26 PM

दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर कोहली प्वाइंट पर खड़े दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे जिसके बाद एक बार फिर उनका वही पुराना रिएक्शन देखने को मिला। इस गोल्डन डक के साथ ही वो आईपीएल करियर में चौथी बार गोल्डन डक पर आउट हुए। अगर मौजूदा सीज़न की बात करें तो वो अब तक खेले गए सात मैचों में 19.83 की औसत से केवल 119 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट 48 रहा है।

Trending

जब भी विराट बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरते हैं तो फैंस को उनसे सिर्फ और सिर्फ शतक की उम्मीद होती है लेकिन वो हर बार अपने फैंस को निराश करते हैं और अब तो वो लगातार 100 पारियों  में फैंस को निराश कर चुके हैं। अगर कोहली के आखिरी इंटरनेशनल शतक की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 23 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में आखिरी शतक लगाया था।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इसके बाद से अब तक उन्होंने 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी-20 और 37 आईपीएल मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक एक भी शतक नहीं लगा है। विराट कोहली अब तक कुल मिलाकर 70 शतक लगा चुके हैं लेकिन 71वां शतक है कि लग ही नहीं रहा है। विराट कोहली के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो वो अब तक 214 मैचों में 6402 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 42 अर्द्धशतक भी निकले हैं।

Advertisement

Advertisement