'विराट कोहली की भी वही औसत है', पुजारा को बाहर करने पर आकाश चोपड़ा ने दिखाया आंकड़ों का आईना
चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे से ड्रॉप किए जाने से कई दिग्गज हैरान हैं और अब इसी कड़ी में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आंकड़ों का आईना पेश किया है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि पुजारा के साथ गलत हुआ
वेस्टइंडीज में आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से कई दिग्गज हैरान हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर भी की है। फैंस और दिग्गजों का भी यही मानना है कि पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद बलि का बकरा बनाया गया है।
अब इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ आंकड़े दिखाए हैं जिससे साफ पता चलता है कि पुजारा के साथ नाइंसाफी हुई है। चोपड़ा ने विराट कोहली का नाम लेकर कहा है कि सबसे लंबे प्रारूप में पिछले तीन वर्षों में पुजारा का औसत और विराट कोहली एक समान ही रहा है। ऐसे में पुजारा को बाहर करना समझ से परे है।
Trending
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा "अब जब पुजारा टीम में नहीं हैं। सवाल ये है कि 'क्या ये फैसला सही है?' मैं कोई राय नहीं बनाने जा रहा हूं। मैं केवल आखिर में पिछले तीन साल में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के कुछ आंकड़े दिखाने जा रहा हूं। रोहित शर्मा ने 18 मैचों में 43 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। शुभमन गिल का 16 मैचों में 32 और केएल राहुल का 11 मैचों में 30 का औसत है। पुजारा का 28 मैचों में 29.69 का औसत है। वहीं, कोहली का भी पिछले तीन सालों में पुजारा के जितना ही औसत है। कोहली ने पुजारा से तीन मैच अधिक खेले हैं लेकिन उनका औसत समान है। 20 मैच खेलने वाले अजिंक्य रहाणे का औसत सबसे खराब है, जो 26.50 है।"
आगे बोलते हुए आकाश ने कहा, "तो ये वो आंकड़े हैं जिनके आधार पर मुझे लगता है कि पुजारा को बाहर कर दिया गया है। आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि अजिंक्य रहाणे ऐसे ही वापस आए हैं। बीच में चेतेश्वर पुजारा को भी बाहर कर दिया गया था और उनका प्रदर्शन काउंटी क्रिकेट में अद्भुत था, जिसके कारण उन्हें फिर से टीम में जगह दी गई। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन अब ऐसा लगता है कि अगला डब्ल्यूटीसी सर्कल शुरू हो रहा है और वो दिन-ब-दिन युवा तो होने वाले नहीं हैं और शायद भारतीय टीम ने एक अलग दिशा में देखना शुरू कर दिया है।"