15 जनवरी 2022 एक ऐसी तारीख जिसे कोई भी भारतीय फैन याद नहीं रखना चाहेगा। ये वही तारीख है जब विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था और पूरी दुनिया को एक सदमा दे दिया। किसी ने भी नहीं सोचा था कि विराट टेस्ट फॉर्मैट की कप्तानी अचानक से ऐसे छोड़कर चले जाएंगे।
हालांकि, अगर विराट कोहली के लिहाज से बात करें तो उनके लिए आखिरी 4 महीने (16 सितंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक) का समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इन 4 महीनों के दौरान उन्होंने एक दो बार नहीं बल्कि 4 टीमों की कप्तानी गंवाई।
16 सितंबर 2021, ये वो तारीख थी जब विराट ने ऐलान किया था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कमान छोड़ देंगे। ये फैसला भी किसी सदमे से कम नहीं था कि उन्होंने 20 सितंबर 2021 को ऐलान कर दिया कि वो आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी भी नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने तो कुछ नहीं किया लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 8 दिसंबर 2021 को उनसे वनडे कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दे दी।