IPL 2023: आईपीएल 2023 के 65वें मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में विराट ने 63 गेंदों में 100 रनों की आतिशी पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक गज़ब शॉट खेले। विराट के बल्ले से इस बीच 12 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले।
इन 4 छक्कों में से एक छक्का तो ऐसा था जिसे शॉट ऑफ द सीजन भी कहा जा रहा है। विराट के बल्ले से निकला ये छक्का 103 मीटर दूर जाकर गिरा और हर कोई इस शॉट की तारीफ करता रह गया। विराट ने ये छक्का अपना डेब्यू मैच खेल रहे नितिश रेड्डी की गेंद पर लगाया। विराट का ये सिक्स आरसीबी की पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर दिखा। नीतिश रेड्डी ने विराट की बॉडी पर गेंद डाली और विराट ने खड़े-खड़े लेग साइड पर ऐसा बल्ला घुमाया कि गेंद डीप मिड विकेट के ऊपर से जाते हुए स्टैंड्स में जा गिरी।
विराट के बल्ले से जैसे ही ये शॉट निकला तो दूसरे छोर पर खड़े फाफ डु प्लेसिस का चेहरा देखने लायक था। वहीं, जब इस छक्के की दूरी देखी गई तो पता चला कि ये छक्का 103 मीटर लंबा था। विराट के इस सिक्स और फाफ के रिएक्शन का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विराट को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
The Beauty (& the Beast) of #TATAIPL #SRHvRCB #IPLonJioCinema #Kohli https://t.co/qfCZLvS2f6 pic.twitter.com/Ju0rBsfEIA
— JioCinema (@JioCinema) May 18, 2023