IPL 2025 की तैयारियों में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का कैंप इस वक्त चर्चा में है, लेकिन मैदान पर सिर्फ बल्ले और गेंद का ही जलवा नहीं, बल्कि विराट कोहली का मजेदार अंदाज भी फैंस को देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली नए लुक में और नई जर्सी पहने, पैड के साथ कुछ फनी डांस मूव्स करते नजर आए। बाकी खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे थे, वहीं विराट ने अपने चिर-परिचित अंदाज में माहौल हल्का कर दिया।
36 साल के कोहली का ये अंदाज ना सिर्फ टीम के लिए एनर्जी बूस्टर था, बल्कि फैंस के लिए भी IPL के रोमांच का ट्रेलर था। प्रैक्टिस के दौरान उनकी मस्ती ने सभी का ध्यान खींचा। विराट कोहली का ये मूड इस बात का भी इशारा है कि वह इस सीजन को लेकर पूरी तरह रिलैक्स और फोकस्ड हैं।
A complete Package of Entertainment pic.twitter.com/WcpxCgFeub
mdash; Virat Kohli Fan Club (Trend_VKohli) March 16, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए थे और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में IPL में भी उनके बल्ले से धमाका होने की पूरी उम्मीद है। हां, इस बार कप्तान नहीं होंगे, लेकिन टीम के लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा जरूर बने रहेंगे।