Virat Kohli in Porsche Car: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की मेज़बानी के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। दूसरा टेस्ट मैच कल यानि 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय फैंस की निगाहें लोकल बॉय विराट कोहली पर रहने वाली हैं। हालांकि, इस टेस्ट की शुरुआत से पहले ही विराट लाइमलाइट में हैं।
इस समय उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंचे तो किस तरह से फैंस उनकी झलक पाने के लिए बेताब दिखे। अपने घर से स्टेडियम तक का सफर विराट ने अपनी पोर्श कार से तय किया। इसके बाद जब विराट प्रैक्टिस करके बाहर निकले तभी से उन्हें देखने वालों का तांता नजर आया और जब वो अपनी शानदार कार में स्टेडियम से बाहर निकले, तो बाहर खड़े फैंस ने चिल्ला-चिल्ला कर उन पर प्यार लुटाया।
Virat Kohli Spotted Leaving Arun Jaitley Stadium After Today's Practice Session.
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) February 15, 2023
: @ARUNSHARMAJI#ViratKohli #INDvAUS @imVkohli pic.twitter.com/7EyJfPKb3Z
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ फैंस कोहली भैय्या और आई लव यू कोहली कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी दिल्ली में विराट की दीवानगी का पता लगा सकते हैं। वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो विराट के लिए ये बहुत ही खास टेस्ट मैच होने वाला है क्योंकि ये टेस्ट वो अपने घर पर खेलने वाले हैं। अब तक विराट ने दिल्ली में केवल तीन टेस्ट ही खेले हैं और ये चौथा टेस्ट मैच होने वाला है।
The craze of Virat kohli in Delhi is unmatchable pic.twitter.com/P6qqbZBUjj
— (@kohlifanAmeee) February 16, 2023