विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने कुल 1000 बाउंड्री मारने वाले पहले खिलाड़ी बनकर एक अनोखा मुकाम हासिल किया। इस लिस्ट में वह पहले बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 721 चौकों और 279 छक्कों के साथ ये आंकड़ा पार किया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान अक्षर पटेल की गेंद पर लगाया गया छक्का इस रिकॉर्ड का गवाह बना।
क्रिकेट का बादशाह विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो रिकॉर्ड खुद लाइन में लग जाते हैं। 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए कोहली ने IPL में एक और ऐतिहासिक मुकाम छू लिया। वो इस लीग के इतिहास में 1000 बाउंड्री (फोर+सिक्स) लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ये खास बाउंड्री आई DC कप्तान अक्षर पटेल की गेंद पर, जब कोहली ने चौथे ओवर की तीसरी बॉल को स्टाइल में उठाकर सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया। इस एक छक्के के साथ उनका बाउंड्री कलेक्शन 1000 पार कर गया – जिसमें 721 चौके और 279 छक्के शामिल हैं।