IPL STARS - एक नजर विराट कोहली के आईपीएल रिकॉर्ड पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन से लेकर आज तक एक ही टीम के लिए खेला है। साल 2008 में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंज बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन से लेकर आज तक एक ही टीम के लिए खेला है। साल 2008 में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंज बैंगलोर के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरूआत की और अभी तक वह टीम के साथ बने हुए हैं।
साल 2011 में कोहली ने टीम की कप्तानी संभाली और उस साल टीम उपविजेता रही।
Trending
साल 2016 कोहली और पूरी टीम के लिए लाजवाब रहा। साल 2016 के सीजन में इस आईपीएल स्टार ने कुल 973 रन बनाएं जो की एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड है। उस सीजन में उन्होंने 4 शतक तथा 7 अर्धशतक जमाएं थे। उस साल इनकी टीम ने फाइनल में भी जगह बनाई जहां इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2020 में इनकी टीम एक नए जज्बे के साथ उतरेगी। विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड है। उन्होंने 177 मैचों की 169 पारियों में 131.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 5412 रन बनाएं है।
Virat Kohli IPL Records
- Matches - 177
- Not Outs - 26
- Runs - 5412
- Highest Score - 113
- Average - 37.84
- Strike Rate - 131.61
- Centuries (100s) - 5
- Half-Centuries (50s) - 36
- Fours - 480
- Sixes - 190
- Catches - 74
- Wickets - 4
⇒ IPL STARS - एक नजर रोहित शर्मा के आईपीएल रिकॉर्ड पर