विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान अपने आखिरी मैच में इतिहास रच दिया। नामीबिया के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कोहली बतौर कप्तान अपना 50वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरे।
कोहली दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 50 टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी की है। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी की। उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है।
Players to captain at least 50 Tests, ODIs and T20Is:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 8, 2021
MS Dhoni
Virat Kohli
Virat Kohli is captaining in his 50th T20I today.#T20WorldCup #INDvNAM
यह भारत का 150वां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला भी है। कोहली पहले ही ऐलान कर चुके थे की वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ देंगे। इससे पहले वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं।