कप्तान विराट कोहली ने रचा इतिहास,सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंचे
17 नवंबर,नई दिल्ली। भारत ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर की बराबरी की। बॉर्डर ने 93 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी,जिसमें 32 में जीत मिली थी।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है, स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 53 मैच जीते थे। दूसरे नंबर पर रिकी पॉटिंग (48 मैच),तीसे पर स्टीव वॉ (41 मैच) और चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (36 मैच) हैं।
Trending
सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होगा, जो दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi