विराट ने टेस्ट सेंटर को लेकर दिए थे अपने विचार अब जहीर खान ने कोहली की सलाह पर कही ऐसी बात Images (twitter)
अबू धाबी, 17 नवंबर| भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए देश में टेस्ट सेंटर बनाने के कप्तान विराट कोहली के विचार का समर्थन किया है। हालांकि, जहीर का कहना है कि भारत जैसे बड़े देश में टेस्ट सेंटर की संख्या पांच से ज्यादा होनी चाहिए।
जहीर ने यहां आईएएनएस से कहा, "टेस्ट सेंटर चीजें आसान बनाती हैं। यह थियोरी अच्छी है, लेकिन संख्या पर चर्चा हो सकती है। मुझे लगता है कि देश के आकार को देखते हुए पांच की संख्या बहुत कम है।"
जहीर ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए मैं टेस्ट सेंटर के पक्ष में हूं।"