Virat Kohli (BCCI)
17 नवंबर,नई दिल्ली। भारत ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
विराट कोहली ने 52 मैचों में भारत की कप्तानी की है,जिसमें यह 32वीं जीत है। इसके साथ ही वह बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर की बराबरी की। बॉर्डर ने 93 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी,जिसमें 32 में जीत मिली थी।