Virat Kohli (© BCCI)
कोलकाता, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बल्लेबाजी कोच साइमन कैटिच का मानना है कि विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर अभी भी सीख रहे हैं।कैटिच ने यह बात शुक्रवार को कोलकाता और कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाले मैच से पहले कही।
कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आठ मैचों में से सात में हार झेल चुकी है। वह इस समय अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है।
कैटिज ने आईएएनएस से साक्षात्कार में कहा, "मैं नहीं जानता कि वह एक ग्रुप को किस तरह से संभालते हैं। वह शायद कप्तान के तौर पर अभी भी सीख रहे हैं।"