Cricket Image for विराट कोहली ने तूफानी पारी में 11 गेंदों में ठोके 54 रन, IPL इतिहास में ऐसा करने व (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओपनिंग बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (2 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। बैंगलोर ने अर्धशतक जड़ते हुए 49 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 54 रन 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
कोहली आईपीएल में 50 पचास प्लस स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। कोहली के नाम 45 अर्धशतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 60 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। आईपीएल में एक टीम के लिए 50 पचास प्लस स्कोर बनाने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।