चौथे टेस्ट से पहले कोहली ने ऐसा कहकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की उड़ाई खिल्ली, खूब जमकर की आलोचना Ima (Twitter)
29 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच साउथैम्टन में खेले जाना है। सीरीज में हार से बचने के लिए भारत को चौथा टेस्ट मैच किसी भी हाल में जीतना होगा।
इसके अलावा चौथे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने एक खास बयान देकर इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड की आलोचना कर दी है। विराट कोहली इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा प्रस्तावित क्रिकेट के 100 बॉल फॉर्मेट की आलोचना की और सीधे तौर पर कहा कि वो इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं होंगे।
विराट कोहली ने इस बारे में सीधे तौर पर कहा कि यह फॉर्मेट मुझे रोमांचित नहीं कर रहा है और जो लोग इससे जुड़े हैं उन्हें ऐसा फॉर्मेट पसंद होगा इसलिए जुड़े हैं लेकिन मैं इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं बनूंगा।