virat kohli (Google Search)
पर्थ,14 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम एक अनचाही लिस्ट में दर्ज हो गया।
2018 में भारत के बाहर 8वीं बार विराट कोहली टेस्ट मैच में टॉस हारे हैं, जो एक साल में देश के बाहर सबसे ज्यादा टॉस हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनसे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड 1980 में औऱ सौरव गांगुली 2002 में अपने देश के बाहर एक साल में 8 बार टॉस हारे हैं।
इसके अलावा वह एक साल में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस साल कुल 9वीं बार टॉस हारे हैं। उनसे पहले एमएस धोनी ने 2010 में 12 टॉस और सौरव गांगुली ने 2002 में 11 टॉस हारे थे।