Virat and Anushka ()
19 जुलाई । बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली को अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर साथ ले जाने के लिए मंजूरी दे दी है।
खिलाड़ियों के किसी दौरे पर अपने परिवार को ले जाने की इजाजत होती है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब बोर्ड द्वारा किसी खिलाड़ी को अपनी गर्लफ्रेंड ले जाने की इजाजत मिली है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ने ही इस मामले में अभी तक कुछ नहीं बोला है।
इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट मैच से पहले भी विराट और अनुष्का साथ में लंदन के एक होटल में डिनर के लिए गए थे। इससे पहले भी जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान विराट कोहली औऱ अनुष्का शर्मा को एक साथ देखा गया था। उस समय दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थी।