VIDEO आदिल रशीद की फिरकी को समझने में फेल हुए कोहली, बोल्ड होने के बाद भी विश्वास नहीं कर पाए (Twitter)
17 जुलाई। विराट कोहली लीड्स वनडे में 48वां अर्धशतक जमाने में सफल रहे लेकिन 71 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर क्लिन बोल्ड आउट हो गए। स्कोरकार्ड
आदिल राशिद की बेहद ही कमाल की गेंद पर कोहली बिल्कुल चकमा खा गए। जब कोहली बोल्ड हुए तो एक टक से आदिल राशीद को देखते रह गए।