Virat Kohli (Twitter)
क्रास्टचर्च, 26 फरवरी| भारतीय कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे पर जारी अपनी खराब फॉर्म की कीमत टेस्ट में अपनी नंबर-1 की रैंकिंग खोकर चुकानी पड़ी है। कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैकिंग में बल्लेबाजों सूची में नंबर-1 स्थान से खिसक गए हैं और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ एक बार फिर से कोहली को अपदस्थ करके शीर्ष पर पहुंच गए है।
स्मिथ अब तक आठवीं बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं। वह जून 2015 में पहली बार नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने थे।
स्मिथ और कोहली के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन तीसरे ऐसे बल्लेबाज थे, जोकि नंबर वन बने थे। विलियम्सन दिसंबर 2015 आठ दिनों के लिए टॉप पर पहुंचे थे।