Virat Kohli makes it to TIME's 100 most influential people ()
21 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। मशहूर टाइम मैगजीन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और साल 2018 के सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है। इस लिस्ट में स्पोर्ट्स से जुड़ी केवल छह हस्तियों को जगह दी गई है, जिसमें कोहली दुनिया के एकलौते क्रिकेटर हैं। इस लिस्ट में शामिल सभी 100 सेलिब्रिटीज की प्रोफाइल दूसरी बड़ी हस्तियों ने है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
विराट कोहली की प्रोफाइल भारत के महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने लिखी है।