IPL 2024: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से छुट्टी पर हैं। कोहली ने जनवरी के महीनें में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था जिसके बाद से ही वो व्यक्तिगत कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बने हैं। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली पर एक ऐसा बयान दिया है जो कि आरसीबी (RCB) फैंस की धड़कने बढ़ा देगा।
दरअसल, सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के आईपीएल में उपलब्ध होने पर बयान दिया। वो बोले, 'क्या वो खेलेंगे? वो फिलहाल कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं। शायद हो सकता है कि IPL में भी नहीं खेलें।' दिग्गज बल्लेबाज़ का ये बयान विराट कोहली पर एक तंज भी हो सकता हैं, लेकिन फिलहाल सुनील गावस्कर के शब्दों ने विराट और आरसीबी फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं।
Sunil Gavaskar When he was asked if Kohli would be eager to score runs given his absence from competitive cricket! #CricketTwitter #INDvENG #IPL2024 #RCB #ViratKohli pic.twitter.com/meeLAHLuQn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 27, 2024
ये भी पढ़ें: Babar Azam ने उतारी विराट की नकल, PSL में खेल दिया कोहली का World Cup वाला शॉट