ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोहली को बनाया अपनी बेस्ट इलेवन टीम का कप्तान ()
23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड की नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को भले ही आईसीसी ने साल 2016 की अपनी टेस्ट टीम में जगह नहीं दी। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2016 की अपनी टेस्ट टीम में कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है।
खुलासा: इस कारण आईसीसी ने कोहली को अपने टेस्ट इलेवन टीम से किया दरकिनार
लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली को इसलिए भी सौंपी है क्योंकि उनकी कप्तानी में रैकिंग टीम इंडिया नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हुई। उनकी कमान में भारतीय टीम साल 2016 में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया कप्तानी स्टीव स्मिथ को शामिल किया है। जबकि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम मे जगह नहीं दी गई है।