Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी टी-20 टीम के कप्तान चुने गए कोहली

मुंबई, 4 अप्रैल | अपने करियर के श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 विश्व कप की पुरुष टीम का कप्तान चुना गया है। आईसीसी ने अपने एक बयान में

Advertisement
आईसीसी टी-20 टीम के कप्तान चुने गए कोहली
आईसीसी टी-20 टीम के कप्तान चुने गए कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 04, 2016 • 08:24 PM

मुंबई, 4 अप्रैल | अपने करियर के श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 विश्व कप की पुरुष टीम का कप्तान चुना गया है। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा है कि कोहली और भारत के अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा को टी-20 विश्व कप के अंतिम एकादश में चुना गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 04, 2016 • 08:24 PM

बयान में कहा है, "टीम का चयन पूर्व खिलाड़ियों और कामेंटेटरों ने किया है जिन्हें हाल ही में खत्म हुए विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर एक संतुलित टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई थी। टीम चुनने में आंकड़ों की मदद ली गई लेकिन सिर्फ वही चयन का पैमाना नहीं थे।"

Trending

महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम की कप्तान स्टाफनी टेलर को टी-20 विश्व कप की महिला टीम का कप्तान बनाया गया है।

आईसीसी ने बयान में कहा, "विशेषज्ञों ने विराट कोहली को पुरुष टीम का कप्तान बनाया है और स्टाफनी टेलर को महिला टीम का कप्तान बनाया है।

पुरुष टीम में 12वें खिलाड़ी को भी चुना गया है। टीम में चार इंग्लैंड, दो खिलाड़ी भारत और वेस्टइंडीज, एक-एक खिलाड़ी आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका की टीमों में से चुने गए हैं।

महिला टीम में चार खिलाड़ी न्यूजीलैंड, दो खिलाड़ी आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज और एक-एक खिलाड़ी पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हैं।

आईसीसी के महाप्रबंधक, जॉफ एलारडिसे ने बयान में कहा, "विशेषज्ञों को 26 टीमों के 40 खिलाड़ियों में पुरुष और महिला टीम चुनने में काफी समस्या आई लेकिन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण यह थोड़ा आसान रहा।" चयन समिति में एलारडिसे, इयान विशॉप (वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज), नासिर हुसैन (इंग्लैंड के पूर्व कप्तान), मेल जोन्स (पूर्व आस्ट्रेलिया महिला बल्लेबाज), संजय मांजरेकर (पूर्व भारतीय बल्लेबाज), लिसा स्थालेकर (पूर्व आस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ी)

टीमें :
पुरुष टीम : विराट कोहली (भारत, कप्तान), जेसन रॉय (इंग्लैंड), क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका, विकेटकीपर), जोए रूट (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), शेन वाटसन (आस्ट्रेलिया), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड), डेविड विले (इंग्लैंड), सैमुएल बद्री (वेस्टइंडीज), आशीष नेहरा (भारत), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश 12वें खिलाड़ी)

महिला टीम : स्टाफनी टेलर (वेस्टइंडीज, कप्तान) सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड), चार्लोट एडवर्डस (इंग्लैंड), मेग लेनिंग (आस्ट्रेलिया), सोफी डेविने (न्यूजीलैंड), दिआंदर डोटिन (वेस्टइंडीज), मेगन शट (आस्ट्रेलिया), सुने लुस (दक्षिण अफ्रीका), लेह कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), एन्या शरुब्सोले (इंग्लैंड), अनम अमिन (पाकिस्तान 12वीं खिलाड़ी)

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement