Virat Kohli need 23 runs to complete 12000 odi runs (Image Credit: Google)
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास बुधवार (1 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मुकाबले में 23 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली वनडे क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के छठे और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक खेले गए 250 वनडे मैचों की 241 पारियों में 59.29 की औसत से 11977 रन बनाए हैं, जिसमें 43 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं।
सचिन तेंदुलकर (18426), कुमार संगाकारा (14234), रिकी पोंटिंग (13704), सनथ जयसूर्या (13430), महेला जयवर्धने (12650) ने ही अब तक वनडे क्रिकेट में 12000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।