विराट कोहली Champions Trophy के पहले मैच में रच सकते हैं इतिहास, 37 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन तेंद (Image Source: AFP)
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को पास गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाना होगा। भारत औऱ बांग्लादेश, दोनों ही खिलाड़ियों की यह पहला मुकाबला होगा, जिसकी शुरूआत दोपहर 2.30 बजे से होगी।
वनडे में 14000 रन
कोहली अगर इस मैच में 37 रन बना लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशल में अपने 14000 रन पूरे कर लेंगे और सचिन तेंदुलकर औऱ कुमार संगाकारा के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली ने अभी तक 297 वनडे मैच की 285 पारियों में 57.93 की औसत से 13963 रन बनाए हैं।