विराट कोहली के पास रोहित शर्मा का SIX रिकॉर्ड तोड़ने का मौका,कर सकते हैं IPL का सबसे बड़ा कारनामा (Image Source: AFP)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास गुरुवार (10 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा।
सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर
कोहली ने आईपीएल में खेले गए 256 मैचों की 248 पारियों में 65 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 57 अर्धशतक शामिल है। अगर वह इस मैच में अर्धशतक जड़ लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए। फिलहाल यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 184 पारियों में 66 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।