विराट कोहली इतिहास रचने से 55 रन दूर, सचिन तेंदुलकर के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय बनने का मौका
India vs New Zealand 1st Test: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास गुरुवार (24 अक्टूबर) के न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खास...
India vs New Zealand 1st Test: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास गुरुवार (24 अक्टूबर) के न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 55 रन बना लेते हैं तो वह एशिया में 16000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे।
अभी तक सिर्फ तीन खिलाड़ी ही यह कारनामा कर पाए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं और उन्होंने एशिया में 21741 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। 18423 रन के साथ कुमार संगाकारा दूसरे औऱ 17386 रन के साथ महेला जयवर्धने तीसरे नंबर पर हैं।
Trending
अगर कोहली इस मैच में 64 रन बना लेते हैं तो भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मैचों में अभी तक राहुल द्रविड़, सचिन तेदुलकर और ब्रेंडन मैकुलम ने ही 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
इसके अलावा आठ चौके जड़ते ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महेला जयवर्धन को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2672 चौके लगाए हैं, वहीं जयवर्धने के नाम 2679 चौके दर्ज हैं।
बता दें कि कोहली ने न्यूजीलैंड के खइलाफ 12 टेस्ट की 23 पारियों में 44.57 री औसत से 936 रन बनाए हैं, जिसमे उनका बेस्ट स्कोर 211 रन रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कोहली ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में वह खाता खोलने में नाकाम रहने के बाद कोहली ने दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे।