Virat Kohli ODI Record: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (10 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में होने वाले दूसरे वनडे मैच में सबसे तेज 14000 वनडे रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। जो फरवरी 2006 में महान सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में खेली की अपनी करियर की 350वीं वनडे पारी में बनाया था। बता दें कि कोहली घुटने में चोट के कारण पहले वनडे मैच में नहीं खेले थे, लेकिन दूसरे मुकाबले के लिए वह फिट हो गए हैं।
कोहली ने अभी तक खेली गई 283 वनडे पारियों में 58.18 की औसत और 93.54 की स्ट्राईक रेट से 13906 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 50 शतक औऱ 72 अर्धशतक जड़े हैं। बता दें कि पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान कोहली ने 19.33 की औसत से 58 रन बनाए थे।
बता दें कि वनडे में सिर्फ दो खिलाड़ी ही 14000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं।