Advertisement

Virat Kohli के पास इंग्लैंड वनडे सीरीज में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका,कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है ऐसा

India vs England ODI 2025: जनवरी के अंत के में इंग्लैंड की टीम पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच औऱ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। 22 जनवरी से टी-20 सीरीज के शुरूआत होगी और फिर

Advertisement
Virat Kohli के पास इंग्लैंड वनडे सीरीज में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका,कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है
Virat Kohli के पास इंग्लैंड वनडे सीरीज में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका,कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 09, 2025 • 12:01 PM

India vs England ODI 2025: जनवरी के अंत के में इंग्लैंड की टीम पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच औऱ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। 22 जनवरी से टी-20 सीरीज के शुरूआत होगी और फिर 6 फरवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 09, 2025 • 12:01 PM

कोहली अगर इस मैच में 94 रन बना लेते हैं तो भारत के दूसरे औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिसने वनडे में 14000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। अभी तक सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगाकारा (14234) ही यह कारनामा कर पाए हैं। 

Trending

कोहली ने अभी तक खेले गए 295 वनडे मैच में 13906 रन बनाए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 14000 रन का आंकड़ा छू लेते हैं तो पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने 300 से कम पारियों में यह कारनामा किया हो। यह मुकाम हासिल करने के लिए सचिन ने 350 पारियां और संगाकारा ने 378 पारियां खेली थी। 

इसके अलावा उन्हें वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए 329 रन की दरकार है। अगले महीने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के पास यह कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। बता दें कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने मुकाबले बांगलादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कोहली ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 151 छक्के जड़े हैं, अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पांच छक्के जड़ लेते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज सिंह (155) को पछाड़कर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे।

Advertisement

Advertisement