भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) महज़ 32 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर देंगे।
दरअसल, मौजूदा समय में विराट कोहली बतौर भारतीय बल्लेबाज़ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-4 पर मौजूद हैं। उन्होंने 6 मैचों की 9 इनिंग में 54.62 की औसत से 437 रन ठोके हैं। इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा 5 मैचों की 8 इनिंग में 468 रन के साथ तीसरे पायदान पर है।
अगर विराट कोहली बांग्लादेश के साथ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच में सिर्फ 32 रन बना लेते हैं तो वो चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर उनसे आगे निकल जाएंगे और बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरा पायदान हासिल कर लेंगे। ये भी जान लीजिए कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर 7 मैचों की 9 इनिंग में 820 रन के साथ सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। वहीं 7 मैचों की 10 इनिंग में 560 रन बनाकर राहुल द्रविड़ दूसरे पायदान पर हैं।